कानपुर। हिन्दी दिवस के अवसर पर रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में काव्य सम्मेलन एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न कवियों द्वारा लिखित कविताएं सुनाईं। विजेता बच्चों को वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी संस्था से किरन वर्मा एवं बिभा सिंह ने छात्रों को मेडल्स पहनाकर सम्मानित किया। जिसमें गौरव, अभ्युदय,आयुष,आशुतोष, स्रृटी,अवनी,निकिता आदि को सम्मानित भी किया गया। प्रबंधक रोहित मिश्रा ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दिया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक अमित कुशवाहा ने स्वरचित कविता भी सुनाई ।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सपना सिंह,आशुतोष बाजपेई,दीपाली, बबीता, रचना,मुस्कान सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।