उन्नाव।48 घंटे बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचू पूरवा की डकैती में शामिल फरार चार बदमाशों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी । ग्रामीण पुलिस की लचर कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं ।
हालांकि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीड़ित के घर की सुरक्षा हेतु घर के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार बांगरमऊ कोतवाली के ग्राम मदार नगर के मजरा पंचू पुरवा निवासी पूनम गुप्ता के पति प्रियांशु गुप्ता राधा अष्टमी पर दर्शन करने मथुरा चले गए थे। बिजली न आने से वह अपने तीनों बच्चों और पड़ोसी युवक सूरज के साथ घर के बाहर बैठी थी। तभी देर शाम करीब 8 बजे अचानक छह-सात नकाबपोश असलहा बंद बदमाशों ने सूरज और गृहस्वामिनी को गन प्वाइंट पर लेकर घर में रखा करीब दो लाख रुपए नगद तथा करीब 20 लाख रुपए कीमत का सोना-चांदी का जेवर समेट लिया था और भाग निकले थे। इसके पूर्व बदमाशों ने पीड़िता पूनम गुप्ता के पुत्र का अपहरण करने का भी प्रयास किया था। ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा कर दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। जबकि बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से गृहस्वामिनी का मोबाइल और मात्र 15 हजार रुपए बरामद कर लिया था। किंतु जहां 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बाक़ी बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं, वहीं पुलिस लूटा गया बकाया पैसा और करीब 20 लाख रुपए कीमत का जेवर भी बरामद नहीं कर सकी है। जिससे ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों की निशानदेही के आधार पर चिंहित बदमाशों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
बांगरमऊ, उन्नाव।
घटना के अगले दिन सुबह गृहस्वामी प्रियांशु गुप्ता मथुरा से वापस अपने घर आया और अपनी अलमारी खंगालने के बाद बताया कि पत्नी पूनम गुप्ता द्वारा तहरीर में दर्ज दो लाख रुपए नगदी और करीब 20 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर बदमाश ले गए हैं। जबकि अभी तक पुलिस मात्र 15 हजार रुपए नगदी ही बरामद कर सकी है।
पीड़िता के पति प्रियांशु गुप्ता की मांग पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशानुसार उसके घर पर तीन सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। गृहस्वामी ने जिला प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा हेतु असलहे के लाइसेंस की मांग की है।