संदिग्ध परिस्थितियों में सिक्योरिटी गार्ड का मिला शव, दो दिन पहले लाइसेंसी बंदूक व मोबाइल लूट ले गए थे बदमाश

0
40
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र गांव राजेपुर निवासी वर्षीय शिव सागर सिंह 42 कानपुर के मां पीतांबरा न्योरी साइड पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी अर्चना सिंह अपने बेटे सुधीर सिंह और दो बेटी अंजली, खुशी के साथ घर पर रहती है। पत्नी अर्चना सिंह ने बताया कि उनके पति बीते 10 सितंबर को देर शाम घर से ड्यूटी पर जाने को निकले थे। तभी रमईपुर – जहानाबाद मार्ग पर स्थित विमला नर्सिंग कॉलेज के पास पहुंचते ही उन्हें बदमाशो ने पकड़ कर बंधक बना लिया जिसके बाद बदमाशों ने उसके हाथ पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया। उसकी लाइसेंसी बंदूक और मोबाइल समेत जेब में पड़े रुपए लूटकर भाग निकले। सुबह 11सितंबर को राहगीरों ने सिक्योरिटी गार्ड को सड़क किनारे पड़ा देखा तो उसके हाथ पैर खोले। जिसके बाद गार्ड के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी, गार्ड ने बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस को उसके साथ हुई लूट की घटना की लिखित तहरीर दी लेकिन बिधनू पुलिस ने उसे साढ़ थाने भेज दिया। साढ़ थाने में गार्ड ने शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तब बाद में गार्ड ने जिला पंचायत सदस्य अतर सिंह को उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी। उन्होंने बिधनू थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से बात कराने की बात कही। जिसके बाद देर शाम सिक्योरिटी गार्ड घर से बिधनू थाने जाने को कहकर घर से निकला था। शुक्रवार सुबह युवक का शव साढ़ पावर हाउस के पास शव पड़ा मिला,साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है। फोरेंसिक टीम की जांच में गार्ड के शव के पास से सल्फास की शीशी मिली है।फोरेंसिक टीम के अनुसार गार्ड ने सलफास खाकर अपनी जान दी हैं। वही परिजनों ने पुलिस से अनहोनी होने की आशंका जताई है। पुलिस ने गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

मृतक फोटो फाइल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here