संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू थाना क्षेत्र के खेरसा गांव निवासी हाल मुकाम कानपुर के जूही निवासी नरेंद्र कुशवाहा की बिधनू थाना क्षेत्र के जयसिंगपुर रोड पर हिंदुस्तान गैस लिमिटेड के नाम से एजेंसी नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जूही स्थित एक फ्लैट में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बीती देर रात एजेंसी में घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर पचास हजार रुपए की नगदी समेत सोने के एक कान के झाला, हार सहित लगभग ढाई लाख के जेवरात चोरी कर ले गए है। चोरी की घटना गैस एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुई हैं। कैमरे में दो चोर चोरी करके जाते हुए दिखाई दे रहे है। सुबह घटना के बाद एजेंसी पहुंचते ही चोरी की घटना की जानकारी हुई सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। गैस एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो युवक मेन गेट का ताला तोड़कर एजेंसी के भीतर दाखिल होते दिखाई दे रहे है। इसके बाद लगभग एक घंटे तक चोरों ने एजेंसी में घूम घूमकर चोरी का अंजाम दिया है। लगभग एक घंटे बाद दोनों चोर गैस एजेंसी से चोरी का सामान लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद युवकों की तलाश कर रही है।