संवाददाता,घाटमपुर।नगर के कजियाना मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय शकील की घाटमपुर नगर स्थित गिरजा घर के पास बैट्री की दुकान है। गुरुवार को शकील घाटमपुर नगर के गांधी स्कूल के सामने वाली गली में रहने वाले विक्की के यहां पर इन्वर्टर का बैट्रा लगाने गया था। तभी इन्वर्टर में शकील ने बैट्रा बदला और इन्वर्टर का प्लग स्विच बोर्ड में लगाने लगा। इस बीच शकील की करंट की चपेट में आने से बेसुध हो गया। शकील को बेसुध हालत में परिजन आनन फानन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने शकील को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जांच कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सीएचसी में लगी दुकानदारों की भीड़
घटना की जानकारी मिलते घाटमपुर नगर के दुकानदारों की भीड़ घाटमपुर सीएचसी में जुट गई। भीड़ को देखते हुए घाटमपुर थाने का पुलिसबल मौके पर मौजूद रहा। दुकानदारों ने परिजनो को धैर्य रखने की बात कही बोले हम सभी दुकानदार आपके साथ है।
