उन्नाव।अपना दल एस की विधानसभा बांगरमऊ इकाई की मासिक बैठक बांगरमऊ क्षेत्र के हरदोई रोड स्थित कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम किसान कमेरो के मसीहा डाo सोनेलाल पटेल संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अमरेश पटेल मौजूद रहे । अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल लगातार किसान, कमेरों तथा शोषितो, वंचितों की हक की लड़ाई लड़ रही हैं एवं हाल ही में कार्यकारी अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आशीष पटेल ने 69000 शिक्षकों की भर्ती के संबंध में उनके संघर्ष की लड़ाई लड़ने के लिए निरंतर प्रयास करने को कहा है तथा जाति गणना पर यह भी कहा कि जाति गणना अपना दल का शुरुआती मिशन रहा तथा उसी मिशन पर आज भी पार्टी कायम है ।उन्होंने कहा कि पार्टी 2027 चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर चुकी है, सभी कार्यकर्ता तन मन धन से लग जाए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता विधानसभा स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर जोन, सेक्टर तथा बूथों का गठन जल्द से जल्द पूरा करने पर संकल्प लेकर मिशन में लग जाय। कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष विकास पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी जन अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष अपनी अपनी बैठकें कराना सुनिश्चित करें।बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच कौशल कुमार गुप्ता, जिला महासचिव सुधांशु कटियार व ओमकार मौर्य, विनोद पाल, जोन अध्यक्ष विनोद कटियार, अतुल पटेल,जिला सचिव कुंवर पाल आर्य, दुर्गा प्रसाद शर्मा, कमल किशोर, गोपाल पटेल, प्रदीप आर्य, अमन शर्मा, बंसीलालअर्कवंशी जिला उपाध्यक्ष सांस्कृतिक मंच, जगन्नाथ प्रजापति, हिमांशु कटियार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।