ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक को सरेशाम बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे लूटकर भागे

0
68
Oplus_131072

उन्नाव।बैंक से पैसा निकालकर नहर पटरी से जा रहे ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक को सरेशाम बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे लूटकर भाग गए।लूट की खबर फैलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा कई थानों का पुलिस दल मौके पर पहुंच गया।लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक एवं आई जी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

आसीवन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुरसठ ग्रामीण के मजरा ग्राम टिकरा कुमेदान निवासी छेदानू प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मेवालाल नें फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि वह कस्बा कुरसठ में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है।
सोमवार शाम को करीब 5:12 बजे वह कस्बा सफीपुर स्थित स्टेट बैंक से अपने खाते से दो लाख अस्सी हजार रुपए निकाल कर वापस ग्राहक सेवा केन्द्र कुरसठ की तरफ जा रहा था।पीड़ित ने बताया कि वह कस्बा सफीपुर से वह नहर पटरी के रास्ते वापस जा रहा था अभी वह नहर पटरी रोड पर फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुण्डा कोठी के पास ही पहुंचा था तभी मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात नकाबपोश लोगो ने उसे रोक लिया तथा चाकू के बल पर उससे पैसों का बैग छीनकर भाग गये।पीड़ित नें कुछ देर बाद 112 नम्बर पर लूट की सूचना दी। लूट की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया देखते ही देखते थाना फतेहपुर चौरासी कोतवाली सफीपुर थाना आसीवन कोतवाली बांगरमऊ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा नें भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की बारीकी से जांच-पड़ताल की तथा मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वहीं मंगलवार दोपहर बाद आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय ने भी घटनास्थल पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली।थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here