महाविद्यालय द्वारा 18 शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया

0
41
Oplus_131072

उन्नाव।क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर रूरी स्थित श्री विशम्भर दयालु त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस को लेकर आज शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महाविद्यालय द्वारा 18 शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही ‘वर्तमान परिस्थितियों में देश एवं समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका’ विषय पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम भारतीय परंपरा का निर्वाहन करते हुए माँ शारदे एवं सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र का माल्यार्पण एवं पूजन -अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के प्रयोगशाला सहायक अनिल कुमार यादव ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया | तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कान्त दुबे ने मुख्य अतिथि विपिन द्विवेदी का माल्यार्पण, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया | महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का अभिनन्दन किया।
समारोह में मुख्य अतिथि विपिन द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक देश व समाज की प्रगति का मूल आधार है | यदि शिक्षक निर्विवादित व निष्पक्ष शिक्षा न दे तो समाज में विकृतियों और विखंडनों का तूफान आ जाए | वर्तमान परिस्थितियों में देश एवं समाज को उन्नति के नये सोपानों पर एक मात्र शिक्षक ही ले जा सकता है। विशिष्ठ अतिथि डॉ. मानस उपाध्याय ने कहा कि आधुनिक युग में शिक्षक की भूमिका निरंतर बढ़ती जा रही है। तकनीकी शिक्षा और अत्याधुनिक उपकरणों के प्रयोग के साथ-साथ परंपरागत व व्यवहारिक शिक्षा को भी अमल में लाना आवश्यक है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कान्त दुबे ने वैदिककाल से लेकर अब तक शिक्षक की भूमिका पर डालते हुए कहा कि वैदिक काल से ही शिक्षक या गुरु की भूमिका राष्ट्र और समाज निर्माण में सर्वाधिक महत्वपूर्ण रही है | परिस्थितियाँ चाहे जो रही हो किन्तु सच्चे और अच्छे शिक्षकों ने कभी भी अपने दायित्वों से मुख नहीं फेरा है। अंत में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा डॉ. एन. के. सिंह, डॉ. नवनीत कौर, डॉ. मनीषा बाजपेई, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. विकास बाजपेई, अमित कुमार, विनीत कुमार, डॉ. अनुराग रावत, डॉ. कुलदीप कुमार शुक्ला, डॉ. दयानन्द मिश्रा, नन्हा सिंह, श्री अनिल कुमार यादव, अनिल कुमार, योगेन्द्र सिंह, वरुण कुमार, डॉ. आलोक कुमार एवं डॉ. विमलेश कुमार आदि शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here