ईटरा के दंगल में पहलवानों ने रोमांचक कुश्ती लड़,दिखाया दमखम,लेडीज कुश्ती में नम्रता ने आकांक्षा को दी शिकस्त

0
78

अमौली,फतेहपुर। विकास खण्ड के इटरा गांव में प्रति वर्ष की भाँति विराट दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में आधा सैकड़ा पहलवानों ने हिस्सा लिया।क्षेत्र और अन्य जिलों से आये हुए कई नामी-गिरामी पहलवानों के साथ दंगल कमेटी द्वारा आयोजित किए जा रहे। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में नेपाल,सहारनपुर, कानपुर,मेरठ,दिल्ली,हरियाणा,चंडीगढ़,बाँदा,प्रयागराज,जालौन,सहारनपुर,झाँसी,कन्नौज,और फतेहपुर क्षेत्र से आए पहलवानो ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। दंगल में पहलवानों ने अपने दाव पेंच का प्रदर्शन किया जहाँ लोगो ने पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। कुश्ती दंगल में घनश्याम पहलवान जालौन ने छोटू पहलवान कन्नौज को संजय प्रयागराज ने ओमप्रकाश झाँसी को सुरेश मंझीवा ने राजेश खागा को बंटू उरौली ने अभिलाष कानपुर को लवकुश बाँदा ने पप्पू बेहमई को लकीथापा नेपाल ने मुन्ना टाइगर राजस्थान को पहलवान ने शिकस्त दी।

दंगल में लकीथापा नेपाल व मुन्ना टाइगर राजस्थान तथा लेडीज कुश्ती में नम्रता गोरखपुर व आकांक्षा की कुश्ती आकर्षक का केंद्र रही। दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती 51 हजार की रही जिसमे लकी थापा नेपाल और समसेर सिंह राजस्थान पहलवान के बीच हुई जो आकर्षक का केंद्र बनी जिसमे लकी थापा पहलवान ने अखाड़े में पटखनी दी। इस कुश्ती ने लोगों को रोमांचित कर दिया। हजारों दर्शको की भारी भीड़ में एक ही मंच पर दर्शको की लाइन मे। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। पहलवानों के ताकत और दांवपेच ने लोगों को खूब लुभाया।भारी भीड़ में सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मय फोर्स के साथ मौजूद रहे। सर्व श्रेष्ठ कुश्ती 51 हजार की रही ।इस मौके पर दंगल समिति के अध्यक्ष साहब सिंह गौतम व क्षेत्र के प्रतिनिधि दंगल कमेटी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here