कानपुर। सिद्धिविनायक परिवार ने 17वां वर्ष गणेश पूजन घर पर विराजे मेटल के गणपति भारत में गणेश चतुर्थी के दिन घर घर विराजे गौरीशंकर पुत्र गणेश घर घर गणपति स्थापना के दौर में जहाँ लोग दिखावे के लिये बड़ी मूर्तियों पर अनावश्यक धन खर्च करते हैं व विसर्जन के पश्चात इधर उधर पड़ी मूर्तियों से होने वाले दुःख के कारण श्री नवयुवक सिद्वि विनायक परिवार ने 17 वाँ वर्ष भी धातु की गणेश प्रतिमा स्थापित किया। जिसे सभी सदस्य चतुर्थी के दिन से अगले 10 दिनों अनंत चतुर्दशी तक सेवा स्वच्छ मिशन और नमामि गंगे को देखते हुए परिवार के लोगों का एक अहम फैसला एक अद्भुत प्रतिमा जो स्नान करा कर पुनः वापस ले आते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र गुप्ता,निशा गुप्ता,खुशी गुप्ता,अभिषेक मिश्रा,विनायक गुप्ता, संजू यादव आदि मौजूद रहे।