उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा मोबाइल लूट के आरोपी 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।दिनांक 02.09.2024 को वादी संगीत पुत्र गोकरन निवासी ग्राम आदमपुर बरेठी थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव द्वारा थाना सोहरामऊ पर एक लिखित तहरीरी सूचना दी कि वह दिनांक 01.09.2024 को समय करीब 19.50 बजे कस्बा पुरवा से अपने गांव जा रहा था तभी ग्राम सरायं जोगा से पहले लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल सवार अज्ञात 03 व्यक्ति मेरे हाथ से मेरा मोबाइल लावा जेड 33 छीन कर भाग गये थे। प्राप्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सोहरामऊ पर सम्बन्धित मुकदमा दर्ज धाराओं व बीएनएस बनाम लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल सवार 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था। थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.आदर्श शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला निवासी ग्राम केवाना थाना अजगैन जनपद उन्नाव 2. आशु उर्फ अनमोल पुत्र भगवान दीन निवासी ग्राम गौरा कठेरूआ थाना अजगैन जनपद उन्नाव 3.रविन्द्र पुत्र रामबालक निवासी ग्राम गौरा कठेरूआ थाना अजगैन जनपद उन्नाव को आज दिनांक 03.09.2024 को उ0नि0 मो0 असलम, उ0नि0कृष्णधारी सिंह मय पुलिस बल द्वारा मौहारी मोड़ सोहरामऊ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।जिन्हें गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 मो0 असलम उ0नि0 कृष्णधारी सिंह व का0 धर्मेन्द्र कुमार व का0 जितेन्द्र सिंह व का0 राजेन्द्र सिंह व का0 अवधेश कुमार व का0 योगेश चौधरी व म0का0 नीतू कुमारी थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव रहीं।