खड़े डंपर से टकराया डीसीएम चालक-परिचालक की मौत पर मचा कोहराम

0
37
Oplus_0

उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा बाईपास पर कानपुर से माल लादकर जा रहे डीसीएम सवार खड़े डंपर से टकरा गए। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिचालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार जनपद कानपुर देहात का रहने वाला आलोक (24) पुत्र कुंवर सिंह पेशे से चालक है। अपने साथी परिचालक के साथ औरैया जिले के थाना बिधूना क्षेत्र निवासी गणेश पूर्वक रहने वाला सुमित पुत्र सुखराम सिंह के साथ डीसीएम में माल लादकर कानपुर से लखनऊ के लिए जा रहे। देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के गदन खेड़ा बाईपास पर पहुंचे ही थे कि सड़क के किनारे खड़े डंपर में डीसीएम अनियंत्रित होकर सीधे टकरा गया। टक्कर लगते ही आलोक के मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मृत्यु कराया जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। चौकी इंचार्ज अजीत प्रताप सिंह ने दोनों के शिनाख्त करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे मोर्चरी हाउस परिजनों ने शव देखा तो बेहाल हो गए। सुमित तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और दो बहने हैं जबकि आलोक दो बहन में अकेला था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here