फतेहपुर।बैठक में पत्रकारों की पत्रकारिता के क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को सुनते हुए निराकरण की चर्चा की गई,पत्रकारों को जनपद में बने तीनों टोल प्लाजा में टोल टैक्स माफ़ करने की मांग में गहन बिन्दुओं में चर्चा हुई,वही जनपद के अमौली ब्लॉक में प्रधान संघ द्वारा ब्लॉक के अंदर पत्रकारों को अपमानित कर अभद्र टिप्पणी नोटिस चस्पा की गई थी जिस पर लिखा था प्रधान संघ की कुर्सी पर कोई पत्रकार बैठने की गलती ना करें अन्यथा बेज्जती की जाएगी, जोकि पूरे पत्रकारिता जगत के पत्रकारों को अपमानित करने का कार्य प्रधान संघ द्वारा, व ,ब्लॉक के मेन गेट पर नोटिस चस्पा होने पर ब्लॉक प्रमुख,खण्ड विकास अधिकारी को भी दोषी मानते हुए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा नोटिस चस्पा करने व करने वालो के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपकर एफआइआर कराए जाने का निर्णय लिया गया

वहीं बैठक में भारी संख्या में क्षेत्रीय पत्रकार बंधु व खागा प्रेस क्लब के अध्यक्ष रितेश पांडे पूर्व अध्यक्ष सरोज जी संजय पटेल जी इमरान अनुपम आदि लोग मौजूद रहे प्रेस क्लब के अध्यक्ष रितेश पांडे पूर्व अध्यक्ष सरोज जी ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया,संगठन द्वारा निर्णय लिया गया की 3 सितम्बर दिन मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा।
यह राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला प्रभारी उमेश तिवारी द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।