बाइक को टक्कर मारकर भाग रहे कार चालक को पुलिस पीछा कर दबोचा,कार चालक व पुलिस के बीच हुई रेस का वीडियो हुआ वायरल

0
41
Oplus_0

फतेहपुर,उत्तर प्रदेश। नगर में कार सवार युवक और फिल्मी स्टाइल में उसका पीछा कर रही पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि नव हिन्दुस्तान पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के पत्थरकटा चौराहे के समीप की है। घटना में एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था, जिसको पुलिस के रोकने पर प्रयास किया। लेकिन आरोपी रुकने के बजाय पुलिस को चकमा देकर फरार होने लगा। वायरल वीडियो में दो पुलिस कर्मी बाइक से कार का पीछा करने लगे। कार पुलिस को चकमा देते हुए कचेहरी की तरफ मुड़ गई, लेकिन पुलिस उसका पीछा करती रही। कंट्रोल रूम को तब तक सूचना मिल चुकी थी। कार सवार पटेल नगर से आईटीआई रोड पहुंच गया, लेकिन बाइक सवार उनका पीछा करती रही। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक पुलिस की एक पिकेट भी आ गई सायरन बजाते हुए कार के पीछे लग गई। सूनी सड़क के कारण कार तेज रफ्तार से जा रही थी, लेकिन जैसे ही वर्मा चौहारा पहुंची तो जाम की वजह से रुक गई तभी पुलिस ने उसको धर दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक कार चालक नशे में था। पुलिस ने कार सहित चालक मो. रशीद पुत्र मो. हनीफ निवासी पीरनपुर कबाड़ी मार्केट को गिफ्तार कर लिया। वही बाइक सवार को पुलिस की एक बैन ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपी को पकड़ कर कार को सीज कर दिया गया है। सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here