अमौली,फतेहपुर।चाँदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जजमुइया गांव का निवासी सुभाष प्रजापति पुत्र राधेश्याम प्रजापति उम्र लगभग 20 वर्ष गांव के ही पास के मंदिर में पूजा करने गया था तभी मंदिर में लगी झालर में तार कही से निकला हुआ था तभी अचानक पूजा करते समय युवक को लाइट ने चपेट में ले लिया युवक के आसपास कोई नही था जैसे ही युवक जोर से चिल्लाया तो मौके से कुछ दूर बैठे स्थानीय लोगों ने लाइट का तार हटा कर 108 एम्बुलेंस वाहन से युवक को नजदीकी सीएचसी ले गये जहाँ ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।मौत की जानकारी मिलते ही स्वजनों और पारिवारिक जनों का रोरोकर बुरा हाल देख ग्रामीण लोग ढांढस बंधाते रहे है।
वही चाँदपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया की घटना की सूचना परिजनों द्वारा मिली थी अस्पताल में मौके में पहुँच कर मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
