सरसौल,कानपुर।नरवल तहसील ,में पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर ,ब्लॉक प्रमुख सरसौल डॉक्टर विजय रत्ना तोमर एवम प्रधान संघ अध्यक्ष रोहित सिंह तोमर के नेतृत्व बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा एवं अत्याचार व कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए अत्याचार के विरोध में हुआ विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया, इस प्रदर्शन में हजारों संख्या में लोग उपस्थित रहे विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पूर्व पार्षद श्यामलाल गुप्ता जी झंडा गीत के रचयिता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया ,भारत माता की जय नारे, के साथ नरवल तहसील में जाकर उपजिलाअधिकारी ऋषभ वर्मा को ज्ञापन सौंपा गयामाननीय प्रधानमंत्री जी यह ज्ञापन उप जिलाधिकारी, नर्वल, कानपुर नगर उत्तर प्रदेश के माध्यम से आज दिनांक मूल रूप से दो मांगों को को प्रेषित किया गया
1. पश्चिम बंगाल कि निरंकुश कानून व्यवस्था रहित जनता व छात्रों की आवाज दबाने वाली, मृत डाक्टर बहन के लिये न्याय की माँग करने वालों को कुचलने वाली सरकार को बर्खास्त कर राज्यपाल शासन लागू कर रेप मर्डर के अभियुक्तों को मृत्यु दण्ड दिलाया जायें।
2. समस्त हिन्दू संगठन व्याप्त इन अमानवियें अत्याचारों व दूर्व्यवस्था से पीड़ित हिन्दूओं तथा अन्य अल्पसंख्यक के परिवारों व उनके व्यावसायिक, धार्मिक स्थलो कि सूरक्षा तथा संरक्षण कि मॉग करते हैं और बांग्लादेश में हिन्दूओं और अन्य अल्पसंख्यको को सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार दिलाया जाये।
देखे वीडियो।