ब्यूरो,कानपुर। राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक ने कानपुर स्थित काशीराम कॉलोनी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 464 मरीजों से अधिक का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई।निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक अंकित शुक्ला ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर जनपद स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है, इसी के तहत सोमवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंच कर कैम्प कर रहे है। स्वास्थ्य शिविर कैम्प में लखनऊ व दिल्ली से आए विशेषज्ञ डॉ विमलेश,डॉ.जेपी पाण्डेय,डॉ.पी एस जैन ने 464 मरीजों से अधिक का पंजीयन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा संस्था ने डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का निःशुल्क वितरण भी किया।
स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ गरीबों व वंचितों के बीच बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को राहत पैकेट का भी वितरण किया गया।
ग्रामीणों ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को सहुलियत मिलती है। लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए, क्योंकि समय पर छोटी से छोटी बीमारियों का इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है तथा पैसे के अभाव में लोग समय पर बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर संस्था राष्ट्रीय महासचिव भावनी प्रसाद शुक्ला अन्य सदस्य मोहित गोपाल अमन आलोक यादव, विशाल तिवारी, मुखिया यादव मंजू यादव, रमेश यादव, रामसहाय यादव, लल्लू सेन, मनोहर राजपूत कृष्ण सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।