मुठभेड़ में शातिर गैंगेस्टर का एनकाउंटर, गोली लगने से घायल

0
35

फतेहपुर। जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम और गोकश के बीच हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी गोकश, गैगेस्टर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार कराने के बाद जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से गोकशी में उपयोग किए जाने वाले औजारों के साथ ही एक तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि बीती रात जहानाबाद थाना प्रभारी अनुरुद्ध द्विवेदी की टीम व एसओजी टीम संयुक्त रुप से मुगल रोड पर अपराधियों की तलाश में चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक शातिर गोकश/गैंगेस्टर गोकशी में प्रयोग होने वाले औजारों

मुठभेड में घायल गैगेस्टर को लेती जाती पुलिस।

के साथ गोकशी की फिराक में है। इस पर पुलिस की संयुक्त टीम आगे बढ़ी तो टार्च की रोशनी दिखाई दी। उन्होंने बताया कि गोकश ने जब अपने को पुलिस से घिरता देखा तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे गोकश/गैंगेस्टर राजा उर्फ दन्ना (25) पुत्र मुख्तार निवासी रज्योड़ा कस्बा जहानाबाद घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर नजदीकी अस्पताल ले गई और उपचार कराया। एएसपी ने बताया कि इसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्त में आये शातिर से एक तमंचा 315 बोर, दो अदद खोखा, दो जिंदा कारतूस, दो लोहे की छुरी, एक अदद कुल्हाड़ी व दो नायलॉन की रस्सी बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here