संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के प कस्बा पतारा निवासी सपा कार्यकर्ता फारुक 65 बीते कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। शनिवार दोपहर फारुक घर से पतारा रेलवे स्टेशन पर पहुंच स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस के पीछे गार्ड वाले डिब्बे के नीचे पटरी पर लेट गया। इसी बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चित्रकूट की ओर चली गई ट्रेन से कटकर सपा कार्यकर्ता की मौत हो गई। ग्रामीणों ने फारूक को ट्रेन से कटा देख परिजनो को सूचना दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। फारूक के रेलवे स्टेशन के अंदर कटे होने पर पुलिस ने जीआरपी को सूचना दी मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनो का रो- रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर के जीआरपी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेता विजय सचान ने पहुंचकर परिजनों बंधाया ढांढस।
दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही पतारा रेलवे स्टेशन पहुंचे विजय सचान ने परिजनों को ढांढस बंधाया है। कहा कि फारुक भाई उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम किया है,जब से उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया, तब से फारुक भाई उनसे कम बात करने लगे थे। फिर भी परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
