हल्की खरोच लगने से नाराज बोलोरो सवार युवकों ने बस चालक को पीटा

0
36
Oplus_131072

उन्नाव।सवारी लेकर जा रही परिवहन विभाग की बस को ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो कार में बस की टक्कर लग गई। गुस्साये बोलेरो सवार लोगों ने बस चालक के साथ मारपीट कर दी। बस चालक ने फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में चालक के पद पर तैनात अतुल कुमार पाण्डेय ने फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह शुक्रवार को परिवहन निगम की बस कानपुर से सांवरिया भरकर हरदोई जा रहा था अभी वह फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के कस्बा माथर के पास पहुंचा था। तभी पीछे से एक बोलेरो कार ने ओवर टेक करके बस के आगे ब्रेक मार दी बोलेरो कार को बचाने में बस कार से रगड़ते हुए खाई में चली गई।चालक ने बताया कि वह खाई से बस निकाल रहा था तभी बोलरो सवार आक्रामक होकर उसके साथ मारपीट करने लगते है तथा डंडे व पत्थर से बस को क्षतिग्रस्त कर दिया चालक ने बस थाना परिसर में खड़ी कर प्रार्थनापत्र देकर न्याय की मांग की है।

थाना पुलिस ने बस चालक के प्रार्थनापत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here