लेडिस क्लब द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

0
67
Oplus_131072

कानपुर। लेडिस क्लब द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन के.डी पैलेस कानपुर में बहुत धूमधाम से मनाया गया।क्लब अध्यक्ष हीना ने बताया सभी महिलाएं गोपी,यशोदा,कृष्ण राधा इत्यादि विभिन्न रूपों में सुंदर वेशभूषा में आयी। वही मोनिका,रोली,विनीता,उपासना, नम्रता,मधु,मीरा,अनीता एवं सुनीता इत्यादि ने विभिन्न मनोहारी नृत्य लीलाएं व नाटिका प्रस्तुति कर सभी मंत्र मुग्ध कर दिया। सुषमा धवन,पूनम हेमलता ने सुंदर भजन भी प्रस्तुत किए। जहां सभी लोग झूमने को मजबूर हो गए।

कार्यक्रम के अंत में सभी को पंचामृत व पंचमेवा मटकी का प्रसाद दिया गया। कोषाध्यक्ष सुनीता वार्ष्णेय ने बताया की विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। हम लोग इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष हीना,सचिव रूपल ठक्कर,कोषाध्यक्ष सुनीता वार्ष्णेय,पुनितम,मीना आदि मौजूद रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here