घाटमपुर,कानपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव कोहरा निवासी संतान सिंह 61वर्ष सोमवार दोपहर अपने मवेशी चराने गांव किनारे से बह रही नदी पार कर गए थे, देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों खोजबीन शुरू कर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीण परिजनों के साथ गांव किनारे से निकली नोन नदी के आस पास खोजते रहे लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि संतान सिंह का शव नदी में ही किनारे बांस की कोठी में फंसा मिला सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पी एम के लिए भेजा है! प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 2 बजे से लगातार हो बारिश से नदी पानी ज्यादा होने बहाव तेज हो गया था अवस्था कमजोर होने से तैर कर वृद्ध नदी नहीं पार कर सका! प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतक अपने शरीर पर पहने हुए कपड़े सिर में बांधे हुए था मृतक संतान सिंह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक के दो बेटे अनिल सिंह सुनील सिंह जो कि अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मृतक पत्नी का बीमारी से 20 साल पहले निधन हो गया था! दु:खद घटना से परिवार मातम छाया है! सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि सोमवार को हुई तेज वारिस से वृद्ध नदी के पानी अंदाजा नहीं लगा पाया और नदी डूब में गया जिससे वृद्ध की मौत हो गई! पंचायतनामा कार्यवाही करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
