संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र स्थित मां कुष्मांडा देवी मंदिर के पास कानपुर सागर हाइवे किनारे देर रात एक नाबालिग सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ी मिली राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से नाबालिग को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां नाबालिग का उपचार जारी है। होश आने के बाद नाबालिग ने अपनी पहचान बताई तो पुलिस ने परिजनो को फोनकर सूचना दी है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया था। परिजनो को सूचना दी गई है। जांच पड़ताल की जा रही है।