अनवारुल उलूम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित हुई रखी मेकिंग प्रतियोगिता

0
64
Oplus_131072

उन्नाव।अनवारुल उलूम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय में आयोजित हुई राखी मेकिंग प्रतियोगिता। जुनियर और सीनियर दो ग्रुप में आयोजित की गयी प्रतियोगिता। छात्राओं ने रक्षाबंधन त्योहार के पूर्व राखी बनाने की प्रतियोगिता में अपने भाव उकेरते हुए बहुत ही सुंदर राखियां बनाकर निर्णायकों के सामने प्रस्तुत की। निर्णायकों रेड क्रॉस सोसाइटी उन्नाव के वाईस चेयरमैन डॉक्टर मनीष सिंह सेंगर, सलमान शाहिद और अभिषेक शुक्ला ने अवलोकन करते हुए सभी प्रतिभागियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया। प्रबंधक अयाज़ फ़ारूक़ी और प्रधानाचार्या शबाना अयाज़ ने सबके प्रति आभार जताया। इस अवसर पर ओसामा फ़ारूक़ी, सलमान शफ़ीक़, ऐजाज़ कैफ़, फ़ैज़ सिटी रिविव, ज़करिया आदि ने बच्चों हौसलाफजाई की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here