उन्नाव।शांति निकेतन गेस्ट हाउस बांगरमऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय स्व• श्री कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की तृतीय पुण्यतिथि 21 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित द्वितीय ‘हिंदू गौरव दिवस’ के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने सांसद साक्षी महाराज के आह्वाहन पर विधानसभा के कार्यकर्त्ताओ के साथ तैयारी बैठक की।विधायक श्रीकान्त कटियार ने बैठक में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकृष्ण वर्मा, प्रेमचंद्र लोधी,पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत का स्वागत किया।श्रीकान्त कटियार ने कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 21 अगस्त को बाबूजी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर द्वितीय हिन्दू गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ,उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,केशव प्रसाद मौर्य,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह एवं प्रदेश के मंत्री व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।आप सभी कार्यकर्त्ता गण हजारों की संख्या में 21 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ 11 बजे पहुंचकर श्रद्धेय कल्याण सिंह बाबूजी जी के चरण कमल को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का काम करेंगे।
बैठक में भाजपा नेता श्रीकृष्ण वर्मा, प्रेमचंद लोधी,पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत,चेयरमैन रामजी गुप्ता,मंडल अध्यक्ष सन्दीप सिंह,अजय द्विवेदी,जगजीत राजपूत सहित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।