सरसौल,कानपुर।विकास खंड में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नंदेश्वर धाम ग्राउंड से विशाल मोटर साइकिल तिरंगा रैली निकाली गई युवाओं ने वंदे मातरम् और , भारत माता की जय,इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए तिरंगा रैली संपन्न होने के बाद नंदेश्वर धाम ग्राउंड में दो टीमों के साथ क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया जिसमें कानपुर से आई टीम ने जीत हासिल कि कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि सरसौल ब्लॉक प्रमुख डॉ0 विजय रत्ना सिंह तोमर, सरसौल विकास खंड अधिकारी निशांत राय, तिरंगा रैली निकाल शोभा यात्रा सम्पन्न की। सरसौल विकास खंड अधिकारी निशांत राय स्वतंत्रता दिवस के बारे में युवाओं के साथ जानकारियां साझा की, क्रिकेट मैच के विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और प्रतीक चिन्ह देकर ब्लॉक प्रमुख डॉ0 विजय रत्ना सिंह तोमर ने युवाओं को सम्मानित किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से,ग्राम प्रधान राम कुमार उर्फ देव गौड़ा,पूर्व प्रधान पति रज्जन शुक्ला क्रय विक्रय चेयरमैन राहुल सिंह,रानू शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि मो. मुकीम खान, भानु यादव, मुन्ना सिंह चौहान, मो. शमीम अहमद, मो. वारिस, मो. असीमा आदि ,आम जनमानस उपस्थित रहे