इन्वर्टर का प्लग निकालने के दौरान करेंट की चपेट में आनें से,वृद्ध की मौत

0
69

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध इन्वर्टर का प्लग निकालने के दौरान करेंट की चपेट में आ गए।ग्रामीणों के सहयोग से परिजन वृद्ध को सी एच सी ले गए जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।समाचार लिखे जाने तक परिजनो ने थाना पुलिस को सूचना नही दी थी।

फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम भड़सर नौशहरा निवासी साठ वर्षीय राजनरायण द्विवेदी पुत्र दुलारे प्रसाद पूजा पाठ के साथ गांव तथा आसपास के क्षेत्र में पुरोहिती का कार्य करते थे।सुबह नित्यकर्म के बाद पूजा अर्चना कर गांव भ्रमण करना उनके दैनिककर्म में शामिल था।परिजनो के अनुसार मंगलवार को भी वह स्नान पूजन के बाद गांव भ्रमण के लिए निकल गए जहां से घर वापस लौटने पर राजनारायण घर में लगे इन्वर्टर का प्लग निकालने लगे भाई वह करेंट की चपेट में आ गए।परिजनो को वृद्ध के जमीन पर गिरने पर घटना की जानकारी हुई।जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से परिजन वृद्ध को बांगरमऊ सी एच सी ले गए जहां डाक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।देर शाम तक परिजनो ने थाना पुलिस को सूचना नही दी थी।परिजनो के अनुसार मृतक के दोनो पुत्र बाहर रहकर जीवन यापन करते हैं उनके घर लौटने के बाद परिजन निर्णय लेंगे।मृतक अपने पीछे पत्नी के साथ पांच पुत्रियों तथा दो पुत्रों को रोता बिलखता छोड़ गया है।मृतक के संतानों में एक पुत्र तथा एक पुत्री अभी अविवाहित है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here