कानपुर। साकेत नगर स्थित मारवाड़ी सम्मेलन कानपुर द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक्रम एमवीआर ग्रैंड होटल में बहुत धूम-धाम से मनाया गया। जहां महिलाओं ने उत्साह वर्धन के साथ सावन के सभी रंगों में सज धज कर भागीदारी दिखाते हुए विभिन्न प्रकार के मारवाड़ी घूमर नृत्य,गीत,मारवाड़ी एवं नाटक आदि में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विधायक सुरेंद्र मैथानी के द्वारा मारवाड़ी सदस्यों के मेधावी बच्चों में कीर्ति अग्रवाल,कनक जैन,विश्वास सांगल,सोनल अग्रवाल,कशिश चौधरी,चेतना जैन,अनुष्का अग्रवाल को मेडल व सर्टिफिकेट देते हुए सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया।
महिला अध्यक्ष आशा केडिया ने बताया ऐसे कार्यक्रम हमेशा होने चाहिए जिससे हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिले। साधना देवड़ा मोनिका तुलस्यान ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया।
मारवाड़ी सम्मेलन कानपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज देश के विकास के लिए हर प्रकार से प्रयत्न कर रहा है। वही महामंत्री प्रदीप केडिया ने बताया की हर वर्ष हमारी संस्था इस तरह के कार्यक्रम करती हैं जो हमारी संस्कृति का हिस्सा है।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष महेंद्र लडिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,बालकृष्ण देवड़ा,विनोद सांगाल,गिरिराज अग्रवाल,सतीश अग्रवाल आदित्य पोद्दार,हीरादेवी अग्रवाल,शिवानी सांगल राजेंद्र अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,मीडिया प्रभारी विनीता अग्रवाल,गोपाल तुलस्यान आदि मौजूद रहे।