उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मंगली खेड़ा गाँव के पास हरदोई उन्नाव मार्ग पर आज सोमवार सुबह करीब छः बजे फूल तोड़ने जा रहे बच्चे को बिना नंबर की क्रेन ने रौद दिया जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने हरदोई उन्नाव मार्ग पर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार आज सोमवार सुबह करीब छह बजे मांगली खेड़ा (उम्मर खेड़ा) गांव निवासी सुरेश कुमार का 11वर्षीय पुत्र सत्यम
मंदिर पर पूजा करने के लिए फूल तोड़ने सड़क की दूसरी तरफ जा रहा था तभी पीछे से आ रही बिना नंबर की क्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से नाराज गांव वासियों ने हरदोई उन्नाव मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के काफी समझाने के बाद गांव वासी माने तब कहीं जाम खुल सका जिससे हरदोई उन्नाव मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।