संवाददाता,घाटमपुर कानपुर। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साढ़ थाना क्षेत्र के भेलसा गांव निवासी व्यापारी दीप कुमार त्रिवेदी के साथ हुई 45000 रुपए की लूट की घटना का खुलासा किया है। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि साढ़ थाने में व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर बाइक सवार बदमाशों की सघन तलाश शुरू की थी। पुलिस ने लिंक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली तो पुलिस को बाइक का नंबर मिला जिसके जरिए पुलिस बुलेट सवार बदमाशों तक पहुंची। इसके साथ ही पुलिस ने उनके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया,पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान साढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी आजम उर्फ अरसे, राजीव उर्फ राजू, व कानपुर के जूही धोबी तालाब निवासी नीरज पासवान, ऋषि पासवान के रूप में बताई है। पुलिस ने चारो बदमाशो के पास से 43300 रुपए समेत एक खुला मिर्च का पाउडर का पैकेट भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेशकर कर जेल भेजा है। पुलिस ने चार दिन में ही घटना का खुलासा कर दिया। जिससे क्षेत्रीय व्यापारी पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार के द्वारा 25000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। खुलासा करने वाली टीम में तीन उप निरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल शामिल है। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने घटना का खुलासा करने वाली टीम की सराहना की है।
ये था पूरा मामला।
साढ़ थाना क्षेत्र के भेलसा गांव निवासी दीप कुमार त्रिवेदी ने बीते दिनो साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया था, कि वह जर्दा व्यापारी है। क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में जर्दा की दुकान लगाते है। उनके पास एक पान मसाला की एजेंसी हैं। बुधवार को पतारा कस्बा में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में वह जर्दा बेचने गए थे। शाम को दुकान बढ़ाकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी साढ़ थाना क्षेत्र के सतरहुली गांव किनारे बंबा के पास पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशो ने उनके आंख में मिर्च झोंक दी। और बाइक की हैंडल टंगे झोले में पड़े 45000 रुपए लूट लिए। व्यापारी ने साढ़ थाने पहुंच बदमाशों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है,साढ़ पुलिस ने चारों दोस्तो से कड़ाई से पूछताछ की तो युवक आजम उर्फ अरसे ने पुलिस को बताया कि उसने पहले व्यापारी के सिर पर डंडा मारकर रुपए लूटने का प्लान बनाया था, जिसपर उसके दोस्त ऋषि ने कहा कि हम लोगों को उन्होंने देख लिया तो पकड़े जाएंगे। उन्होंने कानपुर में रहने वाले अपने दोस्त नीरज पासवान व ऋषि पासवान को लूट की योजना में शामिल किया। सभी ने एक सूनसान जगह पर बैठकर लूट करने का प्लान बनाया। नीरज पासवान ने कहा कि सिर पर डंडा मारने से व्यापारी की मौत हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो बुरी तरह फंस जाएंगे,जिसपर ऋषि ने आंख में मिर्च झोंककर व्यापारी को लूटने का प्लान बताया, इस बात पर सभी दोस्त राजी हो गए। ऋषि ने क्राइम पेट्रोल देखकर मिर्च डालकर लूट करने का प्लान बनाया था। ऋषि को यह लगा था की इससे न तो व्यापारी बाइक का नंबर देख पाएगा। और न ही उन्हें पहचान पाएंगे। लेकिन बदमाशों की पूरी योजना में सीसीटीवी कैमरे ने पानी फेर दिया।