उन्नाव।बांगरमऊ नगर से आज शनिवार को करीब एक हजार बाइक ,साइकिल व ट्रैक्टर ट्राली सवार कांवड़िए गुजरे। सभी कांवड़िए बम-बम भोले के जयकारे लगाते चल रहे थे। बाइक सवार युवकों ने बताया कि सभी कांवड़िए जिला हरदोई के संडीला क्षेत्र के निवासी हैं। यह कांवड़िए आज़ शाम क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग से होते हुए नानामऊ गंगा तट पर पर पहुंचेंगे और रात में वहीं विश्राम करेंगे। कल रविवार को पात्रों में पवित्र गंगाजल भरकर सभी कांवड़िए संडीला के लिए रवाना हो जाएंगे। फिर रविवार की शाम संडीला में विश्राम करेंगे और अगले दिन सोमवार को कस्बा संडीला स्थित शीतला देवी मंदिर के पड़ोस में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। आज लाल-पीले वस्त्रों से सजे-धजे कांवड़ियों को देखने के लिए नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी।