हर घर तिरंगा अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के संबंध में बैठक संपन्न

0
36
Oplus_131072

मध्य प्रदेश,भिंड। हर घर तिरंगा अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के संबंध में बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि वर्चुअल जुड़े। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ असित यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश कुमार गोमे, एडीएम श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक संगठन उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि जिले वासियों में राष्ट्र और देशभक्ति की भावना जागृत कर हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में जन सहभागिता आवश्यक होती है इसलिए सभी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
मंत्री श्री शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि सुनिश्चित करें कि सभी शासकीय स्कूल, मदरसों, मिशनरी स्कूलों में 15 अगस्त के दिन झण्डा वंदन होना चाहिए। जिले में सभी नगरीय निकाय, ब्लॉक स्तर पर एवं पंचायतों में भव्यता के साथ तिरंगा रैली का आयोजन किया जाए और इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया जाए। उन्होंने जिला स्तर के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने निर्देश दिए।
विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भव्यता के साथ अच्छे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश कुमार गोमे ने हर घर तिरंगा अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के संबंध में की गई तैयारियों से अवगत कराया।

हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए दिलाई शपथ

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों को शपथ दिलाई, मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं तिरंगा फहराऊंगा/फहराऊंगी, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगाध्करूंगी, और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here