संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू थाना क्षेत्र के गुरूकापुरवा गांव निवासी 60वर्षीय गोरेलाल सविता हलवाई का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। घर पर पत्नी मुन्नी देवी तीन लड़के व एक लड़की है। सभी की शादी हो चुकी है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गोरेलाल आय दिन घर में बहू बेटे के बीच होने वाली घरेलू कलह से परेशान चल रहे थे। गुरुवार शाम किसी बात को लेकर गोरेलाल की पत्नी व बहु बेटों से कहासुनी के बाद विवाद हो गया, जिससे गुस्साए गोरेलाल देर रात लगभग नौ बजे साईकिल लेकर घर से बाहर निकल आए थे। बुजुर्ग ने गांव के किनारे स्थित बाबा जी की झोपड़ी के पास जामुन के पेड़ के नीचे अपनी साईकिल खड़ी करके पेड़ पर अंगौछे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह खेतो में काम पर पहुंचे किसानों ने बुजुर्ग का शव पेड़ पर लटकता देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस व परिजनो को दी। जानकारी पर मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ शव को पी एम के लिए भेजा है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी। बुजुर्ग के शव को पी एम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। बुजुर्ग ने फांसी से पहले सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में बुजुर्ग ने लिखा है, कि मैं रोज रोज घर में होने वाली घरेलू कलह से परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। अब तुम सब लोग खुश रहना। मेरे मौत के बाद मेरे परिवार के लोगों को परेशान न किया जाय,अपनी मौत का मै स्वयं जिम्मेदार हूं।