संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के मदुरी निवासी दो युवकों ने 108 एंबुलेंस का साइड शीशा तोड़ने के साथ एमटी व पायलट के साथ मारपीट की है। एंबुलेस कर्मियों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने एंबुलेस कर्मियो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जिला फतेहपुर के फूल सिंह और विमल 108 एम्बुलेंस में घाटमपुर सीएचसी में नौकरी करते हैं। विमल और फूल सिंह ने सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सजेती थाना क्षेत्र के मदुरी गांव एक सूचना पर गए थे। देर रात वापस घाटमपुर सीएचसी लौट रहे थे। तभी सजेती थाना क्षेत्र के मदुरी गांव के पास पहुंचते ही गांव निवासी अभिमन्यु पुत्र गुलाब राघव पुत्र बलराम ने एंबुलेंस कर्मियो के साथ गाली गलौज करने के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान दोनो युवकों ने एंबुलेंस का शीशा तोड़ दिया। एंबुलेंस कर्मियो ने थाने पहुंचकर युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा निकलने के रास्ते को लेकर विवाद हुआ है।एंबुलेंस कर्मियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।