अवैध बने मकानों पर कोर्ट के आदेश पर चला बुलडोजर

0
57
Oplus_131072

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के तकिया चौराहा से लखनऊ जाने वाले मार्ग पर तालाब और आस पास की जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बना लिए गए थे जिसे प्रशासन ने कोर्ट के आदेश से पुलिस बल की मौजूदगी में गिराने का काम किया है।इस दौरान भारी पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार तकिया चौराहा पर लखनऊ हाईवे मार्ग से जिला योजना विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों ने जे सी बी चलाकर अवैध निर्माण आज ध्वस्त करा दिया। इस अवसर पर जिला योजनाअधिकारी मजिस्ट्रेट तहसीलदार क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस बल उपस्थित रहा।विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बने कई अवैध मकानों पर जे सी बी से कार्यवाही कराई। कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि तालाब की भूमि संख्या 525व 542 पर अवैध मकान के निर्माण कर रखे गए थे । इन अवैध निर्माण कराने वालों को नोटिस देकर मना भी किया गया था लेकिन लोग नहीं माने। अधिकारीयों का कहना था कि दो बार नोटिस देने के बाद फिर भी कोई व्यक्ति अवैध रूप से जमीन पर निर्माण करता है तो इस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाती है। इन लोगों ने भी दो नोटिस देने के बावजूद अवैध निर्माण कर रखा था। जिला शहर योजनाकार विभाग के अधिकारी ने लोगों को अवैध कालोनियों में अपनी मेहनत की कमाई को व्यर्थ खराब नहीं करने की सलाह दी थी। अगर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से कालोनियां खड़ा करता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी लेकिन उसके बावजूद भी वहां के कुछ लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई को प्रशासन की अवहेलना करते हुए निर्माण करा दिया। जिसे आज प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। अवैध निर्माण हटाने के दौरान भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे जो किसी भी ग्रामीण और नेता को जहां निर्माण ध्वस्त किया जा रहा था उसके आसपास फटकने नहीं दे रहे थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here