फतेहपुर चौरासी डाकघर अभी तक उप डाकघर का दर्जा नहीं प्राप्त कर पाया

0
42
Oplus_131072

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी डाकघर अभी तक उप डाकघर का दर्जा नहीं प्राप्त कर पाया है।क्षेत्र की जनसंख्या बढ़ी है, काम बढ़ा है इसके बाद भी अभी फतेहपुर चौरासी डाकघर शाखा डाकघर के रूप में लोगों की सेवाएं कर रहा है। कर्मचारियों की कमी होने के कारण यहाँ की डाक सेवा भी समय से लोगों को नहीं मिल पाती हैं। जबकि अब डिजिटल सेवा भी लागू हो गई है।

जानकारी के अनुसार जनपद उन्नाव के फतेहपुर चौरासी नगर में आजादी के बाद से ही डाक सेवा चालू है। शाखा डाकघर के रूप में संचालित फतेहपुर चौरासी डाकघर से क्षेत्र के भड़सर नौशहरा, लावनी,गंगदासपुर, जाजामऊ,दबौली आदि सहित आठ शाखा डाकघर फतेहपुर चौरासी शाखा डाकघर से सम्बद्ध है। जिनकी डाक का आदान-प्रदान इसी शाखा डाकघर से होता है।इसके अलावा इस शाखा डाक घर के क्षेत्र में मंडल स्तरीय पुलिस प्रशिक्षण केंद्र ,जवाहर नवोदय विद्यालय ,आईटीआई और थाना, अस्पताल, ब्लॉक, कई डिग्री कॉलेज, दर्जनों इंटर कॉलेज हैं। इनकी भी डाक का आदान-प्रदान इसी शाखा का घर से होता है। जब इस शाखा डाक घर की स्थापना हुई थी तब से अब तक कई गुना जनसंख्या की बढ़ोतरी हुई है इसके अलावा कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों के भी खुल जाने से उनकी डाक का आदान-प्रदान का कार्य भी इस शाखा डाकघर पर बढ़ा है लेकिन विभाग द्वारा अभी भी इस शाखा डाकघर को उच्चीकृत कर उप डाकघर का दर्जा नहीं दिया जा सका है और अभी भी इसे उप डाकघर सफीपुर से संबंध कर रखा गया है।इसके अलावा इसको अपना भवन भी नहीं मुहैया हो सका है।यहाँ अभी तक सरकारी भवन का निर्माण नहीं हो सका है । यहां आज भी किराए के भवन में डाक सेवा चल रही है ।किराए के भवन में चलने के कारण अभी तक इसके कई स्थान परिवर्तित हो चुके हैं। स्थान परिवर्तित होने के कारण आम जनमानस को पोस्ट ऑफिस ढूंढने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है ।लगभग 15 सालों से मोबाइल सेवा की वजह से चिट्ठी पत्री का चलन कम हो गया। इससे पहले आम जनमानस चिट्ठी पत्री के सहारे सूचनाओ का आदान-प्रदान करता था। फिर भी मोबाइल सेवा होने के बावजूद सरकारी कागज पत्रों ,पैन कार्ड, आधार कार्ड, जैसी तमाम सेवाएं अभी भी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हो रही हैं । लेकिन फतेहपुर चौरासी में अभी तक डाकघर भवन का निर्माण नहीं हो सका है। इसके बावजूद यहां पर डाक सेवा अच्छी नहीं है ना ही यहां सरकारी भवन बना हुआ है और न ही समय से डाकघर खुलता है। इस पर डाकघर के एक कर्मचारी नंदलाल नें बताया कि यहां पर कर्मचारियों की कमी होने के कारण डाक सेवा अव्यवस्थित है ।कर्मचारियों की कमी से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक वह पूर्ण नहीं हो सकी है।केवल एक कर्मचारी ही डाक लाता है और डाकघर चलता है इसकी वजह से यह अव्यवस्था यहां पर बनी हुई है। डाक सेवा आज भी जनता के लिए आवश्यक है लेकिन सेवा में सुधार न हो पाने से लोगों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों ने डाकघर का भवन बनवाने और शाखा डाक घर को उच्चीकृत कर उप डाकघर के रूप में संचालित करने और समय से खोलने और कर्मचारियों को बढ़ाने की मांग डाक विभाग से की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here