उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र की ग्राम पंचायत दबौली में काफ़ी अरसे से प्रधानी करने के प्रयास में लगे बिजय शंकर नें लगातार तीन बार हार का मुँह देखंनें के बाद चौथी बार उप चुनाव में विजय हो पाए हैं विजय शंकर यादव। उन्होंने कड़े मुकाबले के बीच अपने निकटतम प्रत्याशी को 32 वोटों से मात देकर प्रधानी हासिल कर ली है।ज्ञातब्य है कि विकास खंड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत दबौली के प्रधान अजीत तिवारी का गत जनवरी माह में प्राण घातक बीमारी के चलते निधन हो गया था।जहाँ गत मंगलवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे।ग्रामपंचायत के कुल तीन हजार अट्ठानबे मतदाताओ में से दो हजार उन्तीस मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में आये तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया था। आज गुरुवार को जब मत गड़ना हुई तो विजय शंकर यादव को 711, सुनील यादव को 679 और नीरज को 576 मत प्राप्त हुए। 63 मत अनवैलिड घोषित किए गए। इस तरह से लगातार तीन बार से चुनाव लड़कर प्रधानी करने का सपना सजोय विजय शंकर यादव का सपना इस उप चुनाव में पूरा हो गया और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिबंध पूर्व प्रधान सुनील यादव से 32मत अधिक पाकर जीत हासिल कर अपना सपना साकार कर लिया। चुनाव अधिकारी द्वारा उन्हें जीत प्रमाण पत्र दिया गया और जैसे ही वह मतगणना स्थल से बाहर निकले उनके समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाकर और फूल मालाओं से लाद कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार दलबल के साथ मतगड़ना स्थल पर मौजूद रहे।