संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र गांव सरसी निवासी मेवालाल साहू ने बताया कि देर रात वह अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। इस बीच घर के गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे अज्ञात चोरों ने कमरे के भीतर बक्से में रखे दो लाख रुपए की नगदी सहित सोने की अंगूठी चैन, दो जोड़ी पायल, एक हाफ पेटी, बिछिया, एक जोड़ी झाला, एक जोड़ी झुमकी चोरी कर ले गए जिसके बाद घर में बने कमरे के बाहर खूंटी में टंगे पैंट की जेब में पड़े पंद्रह हजार नौ सौ रुपए नकदी चोरी कर ले गए है। छत में जाने के लिए बने जीने के दरवाजे को अंदर से रस्सी से बांधकर चोर मेन गेट के रास्ते से भाग निकले, सुबह जागे परिजनो ने जीने का दरवाजा नहीं खुल रहा था। जिस पर उन्होंने पड़ोसी को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया। जब वह नीचे आए तो घर के सभी दरवाजे खुले पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था कुछ सामान गायब था परिजनों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरी मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।