संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के चंवर गांव की एक स्कूल बस रोज की तरह नवेड़ी की ओर से छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी, तभी चंवर गांव के किनारे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा पलटी। हादसे में स्कूल बस में सवार छात्रों की चीख पुकार मच गई। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने स्कूल बस को सड़क किनारे पलटा देखा तो मौके पर पहुंचकर स्कूल बस में फंसे छात्रों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया,हादसे में दो छात्रों को गंभीर चोंट आई है। वही अन्य। छात्रों को भी चोटें आई है। स्कूल बस पलटने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से घटना की जानकारी जुटाई है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी,घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।