चौकीदार को बंधक बनाकर गैस एजेंसी में लूट,150 सिलेंडर सहित दो गाड़ियों की बैट्री खोल ले गए बदमाश,जांच में जुटी पुलिस

0
48
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।थाना साढ़ की एक गैस एजेंसी के चौकीदार को बंधक बनाकर 150 सिलेंडर, रेगुलेटर, और गाड़ियों की बैट्री खोलकर ले गए हैं।

चौकीदार की सूचना पर पहुंचे एजेंसी स्वामी ने साढ़ थाने पहुंचकर एजेंसी में लूट की शिकायत की है। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है

घटना की जानकारी लेने पहुंची पुलिस।

पुलिस रमईपुर जहानाबाद मार्ग स्थित दुकानों के सीसी टीवी कैमरे की फुटेज जांच रही है।

सिविल लाइन कानपुर निवासी प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार सुबह साढ़ थाने पहुंचकर तहरीर देकर बताया कि साढ़ थाना क्षेत्र में दौलतपुर गांव के किनारे उनकी बाला जी इंडियन गैस सर्विस के नाम से गैस एजेंसी है।देर रात गैस एजेंसी में चौकीदार दौलतपुर गांव निवासी महादेव पाल थे, इस दौरान एक लोडर से आए छ बदमाश गैस एजेंसी की बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर दाखिल हुए। बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर मारपीट के बाद बदमाशो ने गैस एजेंसी का ताला तोड़कर अंदर रखे 150 सिलेंडर समेत (100 अदद) प्रेशर रेगुलेटर खोलकर ले गए।

चौकीदार महादेव पाल।

जिसके साथ ही बदमाशों ने एजेंसी के अंदर खड़े तीन लोडरों के शीशे तोडकर तीनों गाड़ियों की बैटरी” खोलकर अपने साथ लूट ले गए है।

जैसे तैसे चौकीदार ने खुद को खोलकर मालिक को फोन द्वारा एजेंसी में लूट होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे एजेंसी मालिक ने साढ़ थाने पहुंचकर एजेंसी में लूट होने की तहरीर दी है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here