फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के वार्ड 32 पनी के उप चुनाव में मो. अयाज़ राहत के सभासद निर्वाचित होने पर नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्या की उपस्थिति में नायब तहसीलदार अमरेश कुमार सिंह द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान साथी सभासद को शपथ दिलाये जाने पर समर्थकों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कर बधाई दी गयी।
नवनिर्वाचित सभासद मो. अयाज राहत को शपथ दिलाते नायब तहसीलदार।
शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्या के कक्ष में आयोजित एक सादे शपथ ग्रहण समारोह में नायाब तहसीलदार सदर अमरेश कुमार सिंह सदर द्वारा मो. अयाज़ उर्फ राहत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नगर पालिका कर्मियों द्वारा नवनिर्वाचित सभासद को माला पहनाकर स्वागत किया गया व जीत की बधाई दी गयी। ज्ञात रहे कि वार्ड नम्बर 32 पनी से सभासद सना मोबीन की मृत्यु हो जाने के बाद रिक्त हुई सीट पर उप चुनाव कराए गये थे जिसमे मो. अयाज़ राहत ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को हराते हुए सीट पर कब्ज़ा बरकरार रखा। वार्ड 32 की दिवंगत सभासद सना मोबीन नवनिर्वाचित सभासद की पत्नी थी। जिनकी हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गयी थी। पत्नी की सीट पर हुए उप चुनाव में पति मो. अयाज़ राहत ने चुनाव लड़ा व जीत हासिल की।