
घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र बीरबलअकबरपुर, बीते- 29 जुलाई सुबह 10 बजे के बाद गुमशुदा साहिल पुत्र संजय 4 वर्ष घर से ही खेलते हुए गुम हो गया परिजनों ने दोपहर तक खोजबीन की पर कहीं नहीं मिला शाम को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर गांव में मासूम की तलाश की मुनादी करवाई 30 जुलाई को शाम बजे गांव के ही मुहल्ले के परिवारिक रामजस, ब्रजपाल, रमेश, मेडू किशन के घर में तलाशी ली पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा लेकिन गांव में सुगबुगाहट शुरू हुई ।
31 जुलाई को सुबह पुलिस गांव फिर पहुंच कर संजय के घर पास जाकर कहा कि आज सघन तलाशी होगी मुहल्ले के लोगों ने पुलिस तलाशी के दौरान मुहल्ले के ब्रजपाल के भूसे वाले घर में भूसा युक्त कूड़े में एक किनारे गुमशुदा बच्चे का शव दिखाई पड़ा।

पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी मौके पर पहुंचे सी ओ घाटमपुर ने सजेती इंस्पेक्टर के साथ जांच पड़ताल की मौके पहुंची फोरेंसिक डाग स्क्वायड ने भी साक्ष जुटाए लेकिन डाग स्क्वायड के घटना स्थल पहुंचते ही बरसात होने लगी जिससे डाग स्क्वायड घटना स्थल से कुछ दूर बढ़कर फिर घटना स्थल लौट आया,घटना स्थल पहुंची एडी सी पी अंकिता शर्मा ने घटना का जायजा लिया।

पुलिस ने मृतक मासूम का शव को पी एम के लिए भेजा है।



पुलिस ने परिवार के ही रमेश पुत्र ब्रजपाल पिता पुत्र दोनों सहित रमेश की पत्नी सुमन, रमेश की 17 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा बिटिया रामरानी उर्फ बंदों को हिरासत में लिया है।
दोनों परिवारों में आपसी रंजिश- बीते दो माह पूर्व रमेश की बिटिया रामरानी के उपर संजय ने आरोप लगाया था कि रामरानी ने संजय के घर से एक इंड्रावयड फोन, एक जोड़ी तोड़िया 740 रुपए चोरी किया है जिसमें दोनों परिवावारों के बीच कहा सुनी के साथ विवाद हुआ था पुलिस से शिकायत के बाद मामला ठंडा पड़ा रहा,
इसके कुछ दिन बाद सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार – गांव के ही बाजार में मुखिया की मोबाइल की दुकान पर फोन का लाल खुलवाने रामरानी गई थी तथा गांव के ही भानू की पुत्री जंगी के साथ गांव में ही ज्वैलर्स की दुकान पर तोड़िया बेंचने गई थी जिसकी जानकारी संजय को हो गई थी तभी बीते 16 जुलाई को संजय ने रमेश पत्नी सुमन व बिटिया रामरानी के साथ मारपीट की थी जिस पर बिटिया रामरानी ने संजय से संजय का पूरा परिवार उजाड़ने के लिए कहा था इसके बाद रामरानी के ननिहाल पक्ष के मामा आए और संजय के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बिटिया के बाबा ब्रजपाल से कहा तो इस पर ब्रजपाल ने कहा कि मैं परिवार में प्रति पुलिस से शिकायत नहीं करूंगा बिटिया के मामा नाना चाहें तो पुलिस से शिकायत कर सकते हैं।यही दोनों परिवारों की रंजिश ने मासूम की जान ले ली।पुलिस ने बताया कि बीते 30 जुलाई को अज्ञात के खिलाफ धारा 363 अपहरण का मुकदमा दर्ज कर ज्ञात में लाने के लिए अपहृत मृतक के वादी बाबा रामपप्रकाश के इंतजार में है।