पुल की टूटी रेलिंग दे रही मौत को दावत-जिम्मेदार कर रहे हादसे का इंतज़ार

0
44
Oplus_131072

खखरेरू,फतेहपुर। क्षेत्र के खागा दामपुर मार्ग में कनपुरवा विद्युत उपकेंद्र के पास बड़े नहर के पुल की रेलिंग लगभग एक माह से टूट कर गिर गई जिसे अभी तक निर्माण नहीं हुआ है। राकेश, सुघर, मोईन, घनश्याम आदि राहगीरों ने बताया कि इस टूटे हुए रेलिंग वाले पुल से निकलने में काफ़ी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। पुल से निकलने में किसी भी समय हादसा होने का डर बना रहता है। इस मार्ग से दो पहिए व चार पहिया वाहन रात

पुल की टूटी रेलिंग का दृश्य।

दिन गुजरते रहते हैं। किसी न किसी दिन कोई घटना या दुर्घटना हो सकती है। इस ओर किसी भी ज़िम्मेदार का ध्यान नहीं जा रहा है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं थी। अब जानकारी हो गई है। जल्द ही रेलिंग का निर्माण करवाने के लिए पहल की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here