यमुना नदी में नहाने गए चार लोग डूबे, डूबते देख गांव के ही एक युवक ने दो को बाहर निकालकर बचाई जान, दो की तलाश जारी

0
107
Oplus_131072

नदी में जाल लगाते,गोताखोर

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी अवधेश सचान के घर पर कथा का आयोजन था। नौसेना में तैनात 25 वर्षीय अवधेश सचान का बेटा अंकित सचान छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। घर में चल रही कथा में शामिल होने आए दोस्त अंकित सचान के साथ उसका छोटा भाई 20 वर्षीय कपिल के साथ अंकित का मौसेरा भाई घाटमपुर थाना क्षेत्र गांव रार पतारी निवासी 17 वर्षीय क्रिश सचान पुत्र सुधीर सचान, घाटमपुर निवासी दोस्त दीपक गुप्ता के साथ सोमवार देर शाम यमुना नदी में चारों दोस्त घर से फ्रीजर से निकले थर्माकोल के एक एक अलग अलग टुकड़े लेकर थर्माकोल के सहारे यमुना नदी में तैरने लगे तभी नदी के तेज बहाव के चलते चारो के थर्माकोल फट गए थर्माकोल के फटते ही चारो नदी में डूबने लगे तभी चारो ने बचाओ बचाओ का शोर मचाया शोर सुनकर नदी किनारे मौजूद गांव के ही मुन्नू सोनकर ने नदी में तैरकर अंकित सचान व दीपक गुप्ता को नदी से बाहर निकाल लिया, दोनों की हालत नाजुक देख परिजनों ने जिलास्पताल हमीरपुर पहुंचाया है। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाकर इलाकाई मछुआरों से नदी में जाल डलवाया कई बार जाल डालने के प्रयास के बाद बी देर रात तक दोनों मौसेरे भाइयों क्रिश व कपिल का पता नहीं चल सका! सजेती थाना इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि दो दोस्तो को ग्रामीणों ने निकालकर जिलास्पताल हमीरपुर पहुंचा दिया है जहां दोनों की हालत सामान्य है! वही दो मौसेरे भाईयों को तलाश की जा रही है। कई बार जाल डालने के बाद भी अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है! गोताखोरों की टीम को सूचना दी गई है! टीम के आने बाद नदी में सर्च आपरेशन अभियान फिर से चलाया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here