अनियंत्रित ट्रैक्टर खेत में पलटा चालक की दबकर, दर्दनाक मौत

0
54
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।रेउना थाना क्षेत्र के दहेली गांव निवासी ट्रैक्टर स्वामी राज नारायण सचान ने बताया कि ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक पुच्चू ट्रैक्टर लेकर गांव के ही एक खेत में जोताई कर रहा था। इस दौरान खेत में बरसात के पानी भरा होने से रोटावेटर खेत में फंस गया। तब ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर निकालने का प्रयास किया, लेकिन रोटावेटर बाहर नहीं निकला। तभी ट्रैक्टर चालक अपनी मदद के लिए गांव निवासी 20 वर्षीय मिंटू को घर से बुलाकर ले गया। गीले खेत में फंसा रोटावेटर निकालने के दौरान ट्रैक्टर खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चला रहे युवक मिंटू सोनकर की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। किसानों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनो को दी। घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है,मौके पर पहुंची रेउना पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर युवक के शव को पी एम के लिए भेजा है।

रोते बिलखते परिजन।

जानें कैसे हुआ हादसा।

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलटते जी युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक मिंटू ने बचाव बचाव की आवाज लगाई आवाज सुनते ही जब तक किसान खेत में पहुंचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।रेउना थानाध्यक्ष जसवंत सिंह ने बताया कि शव को पी एम के लिए भेजा गया है तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायगी।

फोटो।मृतक मिंटू 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here