उन्नाव।भाजपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। पांच सौ मीटर पैदल मशाल जुलूस निकालकर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदानों को याद किया। गुरुवार को कार्यक्रम का संयोजन प्रवीण शुक्ला शानू द्वारा किया गया। कारगिल विजय दिवस पर भाजपाइयों ने शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए मशाल जुलूस निकाला। शहर के आवास विकास कालोनी स्थित पटेल पार्क से शाम लगभग सात बजे से सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों के साथ शहर के प्रबुद्धजन हाथों में मशाल लेकर निकले। इसमें भारी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। मशाल लेकर सभी लोग पैदल करीब पांच सौ मीटर की दूरी तय करके शास्त्री पार्क पहुंचे। यहां पर सभी ने एकत्रित होकर शहीदों को याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित की। मशाल जुलूस में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू, भाजपा नेता विमल द्विवेदी, बिछिया ब्लाक प्रमुख नीरज गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालाराव गुप्ता, जिला महामंत्री अंकित यादव, क्षितिज शुक्ला, धीरज सिंह, सिद्धार्थ त्रिपाठी आदि रहे।