अहमदाबाद मण्डल पर रेल टिकट किराया भुगतान हेतु QR कोड की सुविधा

0
47
Oplus_131072

अहमदाबाद।प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के विजन के अनुरूप तथा रेलवे बोर्ड के निर्देश पर अहमदाबाद मंडल के सभी काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस लगाने का कार्य प्रगति पर है। रेल यात्रियों को टिकट किराये का भुगतान करने के लिए QR कोड डिजिटल माध्यम की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस नई पहल के तहत QR कोड-डिजिटल माध्यम को अहमदाबाद मण्डल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों जिसमें अहमदाबाद, मणीनगर, असारवा तथा वटवा स्टेशनों के सभी अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से अनारक्षित टिकट का भुगतान स्वीकार करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है तथा मण्डल के अन्य सभी स्टेशनों पर भी अनारक्षित तथा आरक्षित काउंटरों पर शीघ्र ही क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

रेल यात्रियों को अब टिकट किराया भुगतान करने के लिए UTS मोबाइल एप, ATVM (QR कोड की सुविधा सहित), POS और UPI जैसे डिजिटल भुगतान के विभिन्न विकल्प पहले से उपलब्ध हैं। इस प्रकार की डिजिटल भुगतान प्रणाली को अधिक उपयोगी और सुगम बनाने के उद्देश्य से अहमदाबाद मण्डल ने इसका विस्तार किया है। यह नई डिजिटल भुगतान प्रणाली QR कोड के माध्यम से टिकट किराया भुगतान करने के लिए यात्रियों को अब अधिक सुगमता प्रदान करेगी इसके माध्यम से कोई भी यात्री बिना किसी परेशानी के और सुचारू रूप से अपना टिकट किराया भुगतान कर सकता है।

यह प्रयास रेल यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और सुगम यात्रा का अनुभव कराने के लिए एक प्रोत्साहन है और इसके माध्यम से डिजिटल भुगतान के लिए सरल और सुरक्षित विकल्प प्रदान किए जा रहे हैं।

*यात्रियों से अनुरोध है कि डिजिटल तरीके से किराया भुगतान के लिए क्यूआर कोड का उपयोग करें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here