श्री ओमर वैश्य महिला संघ द्वारा “आया सावन झूम के”रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
64
Oplus_131072

कानपुर।श्री ओमर वैश्य महिला संघ के द्वारा सिविल लाइंस कानपुर स्थित होटल रास में *आया सावन झूम के* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाएं सोलह श्रृंगार करके उपस्थित हुई।अध्यक्ष रीता गुप्ता ने आई हुई सभी सदस्यों के बालों में गजरा लगा कर स्वागत उनका किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में सावन सुंदरी व राखी थाल सजाओ आदि प्रतियोगिताओं में सदस्यों ने बढ चढ़कर हिस्सा भी लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से प्रारंभ की गई।इसके पश्चात कुमारी यशस्वी ने शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति किया जिसे देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। पारुल दर्शनी एकता ने सावन के गानों पर “बरसात में आए जब सावन का महीना साजन को बना लूंगी अंगूठी में नगीना”आदि गानों में नृत्य कर के खूब तालियां बटोरी।

मुख्य अतिथि गीता श्रीनाथ गुप्ता अध्यक्ष कानपुर व्यापार उद्योग मंडल के द्वारा जजमेंट किया गया। उन्होंने सभी की सराहना करते हुए अंतिमा गुप्ता को सावन सुंदरी व रश्मि गुप्ता एवं संगीता गुप्ता चुनी गई। इस कार्यक्रम की संयोजिका नीता दिलीप गुप्ता,रेनू गुप्ता व रंजना गुप्ता की तरफ से पुरस्कार भी वितरण किया गया।
वही इस अवसर पर महिला संघ के डायरेक्टर स्वजातिय भूषण,अध्यक्ष रीता गुप्ता,रजनी चौधरी,उमा ओमर,बीना गुप्ता,विमला गुप्ता,अंजना गुप्ता,रंजना,प्रियंका गुप्ता,रेखा अजय गुप्ता,सिंधु गुप्ता,दीप्ति गुप्ता,पारुल गुप्ता आदि मौजूद रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here