घाटमपुर में 5 सेकेंड में ज्वैलर्स की दुकान से हुई थी चोरी: पुलिस ने सर्विलांस की मदद से युवती व महिला को पकड़ चोरी गई, सोने की लॉकेट बरामद कर, भेजा जेल

0
59
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के कुमहूपुर गांव निवासी प्रहलाद सिंह ने बीते दिनों घाटमपुर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया था, कि पतारा कस्बे में सिंह ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जिसमें बीते दिनों मुंह पर मास्क लगाकर एक युवती दुकान पर आई और ज्वैलर्स से लॉकेट दिखाने को कहा, तो ज्वैलर्स ने उसे लॉकेट दिखाए। तभी दुकान में बैठी दूसरी महिला तोड़िया मांगने लगी। तो ज्वैलर्स ने लॉकेट के डिब्बे को बगल के सीट पर रखकर महिला को तोड़िया दिखाने लगा। तभी हाइवे पर पतारा कस्बे में रहने वाली एक महिला गिर गई। इसी बीच दुकान में बैठे सभी लोग हाइवे की ओर देखने लगे। तभी दुकान में बैठी लड़की ने मौके का फायदा उठाते हुए लॉकेट से भरा डिब्बा चोरी कर लिया जिसके बाद लड़की दुकान से बाहर निकलकर घाटमपुर की ओर चली गई थी। लाकेट का डिब्बा गायब होने पर ज्वैलर्स ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार पहुंचे दुकानदारों ने लड़की को चौराहे पर काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद ज्वैलर्स प्रहलाद सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना की पूरी जानकारी दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुकान का सीसीटीवी फुटेज निकालकर युवती की शिनाख्त कराते हुए सर्विलांस टीम की मदद से युवती की पहचान कर चोरी में साथ देने महिला को गिरफ्तार कर लिया है दोनों महिलाओं ने पुलिस की पूंछतांछ में अपना नाम सिमौर निवासी नीलू व विमला बताया है पुलिस ने महिलाओं से चार लाकेट दो जोड़ी पायल बरामद कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है! पुलिस के चोरी खुलासे से पतारा कस्बे के व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here