फैमिली केयर क्लिनिक द्वारा 27 जुलाई को निशुल्क चिकित्सा कैंप का किया जाएगा आयोजन

0
68
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के लखनऊ मार्ग पर स्थित अप्सरा पैलेस में फैमिली केयर क्लिनिक द्वारा 27 जुलाई को निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें योग्य और वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच करने के साथ ही उनका उपचार किया जाएगा।

निशुल्क चिकित्सा कैंप की आयोजनकर्ता डॉक्टर निदा परवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 27 जुलाई को सुबह 11 बजे से सांय 3 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। पेट रोग, ब्लड प्रेशर एवं न्यूरो सर्जरी से संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर हरीश निगम, महिला प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नाहिद अहमद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अफरोज एवं डॉक्टर अभय सिंह तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नौशाद द्वारा मरीजों को उचित परामर्श देने के साथ ही उनका उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही निशुल्क दवा वितरण के अलावा ब्लड प्रेशर (बी पी) हिमोग्लोबिन व शुगर की निशुल्क जांच की जाएगी। अन्य सभी खून की जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here